न्यूज 12 भारत/रिंकु कुमार
गिरिडीह। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में दो मार्च को समाहरणालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना है। इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में आकर स्वैच्छिक रक्तदान करने की अपील की गई है। दो मार्च को सुबह 11 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने आमजनों से रक्तदान की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान एक महान काम है। हमारी समृद्ध संस्कृति और सेवा और सहयोग की परंपरा का हिस्सा भी रक्तदान है। रक्तदान से न केवल राष्ट्रीय आवश्यकता पूरी होती है बल्कि यह समाज एवं मानवता के प्रति एक बड़ी सेवा भी है। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा दिए गए रक्त से कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है।