कुंवर सिंह चौक से गजब चौक तक कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा

भूली, भूली नगर कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग द्वारा अरुण कुमार मंडल की अध्यक्षता में भूली नगर में हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया पदयात्रा जोरदार नारेबाजी के साथभूली नगर के वीर कुंवर सिंहचौक से ए ब्लॉक मोड होते हुए गजब चौक बी ब्लॉक मोड़ में जाकर समाप्त हुई हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मन्नान मलिक उपस्थित हुए उन्होंने कहा कि आज देश में जो हालात पैदा हुए हैं देश में आज भूख भय भ्रष्टाचार बेरोजगारी और महंगाई चरम सीमा पर है देश के प्रधानमंत्री जी अपने दोस्तों की मेजवानी में लगे हुए हैं देश की जनता को लेकर उनको कोई सरोकार नहीं है कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के माध्यम से जनता के बीच अपने मुद्दों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम कर रही है जनता जो है 2024 में मोदी सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी कार्यक्रम में प्रदेश सचिव वैभव सिन्हा ने कहा कि आज देश का युवा बेरोजगारी और महंगाई से लड़ रहा है और 2 करोड रोजगार देने वाले जो लोग आज कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं देश की जनता इनके विचारों को जान गई है और हम कांग्रेस पार्टी के द्वारा जनता के बीच जाकर सच्चाई बताने का काम कर रहे हैं।
एससीएसटी विभाग कर भुली नगर अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी ने कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के माध्यम से कांग्रेस पार्टी आम जनता से जुड़ने का काम कर रही है। हम कांग्रेस के विचार धारा को जनता यक पहुंचाने और भाजपा की कुनीति से उत्पन्न समस्या से भी अवगत करा रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत को लेकर एक एक कार्यकर्ता जनता तक पहुंच रहा है।
कार्यक्रम मेंमुख्य रूप से जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह योगी, जिला महामंत्री गंगा बाल्मीकि, अजय पासवान, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नीलकांत सिन्हा, सरजू सिंह, भूली नगर अध्यक्ष रोशन कुमार , संतोष चौबे, धनबाद ओबीसी विभाग के प्रखंड अध्यक्ष निवारण महतो ,यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिवअजय , अनुज चौहान, नौशाद खान ,दीपक बाल्मीकि, मधुसूदन चौधरी ,शशि मेहता, अरुण दास, सूरज कुमार ,आजाद रंजन ,प्रदीप कुमार , सहित सैकड़ों कांग्रेस नेता शामिल थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *