न्यूज 12 भारत/ रिंकु कुमार गिरिडीह
कांग्रेस छात्र संगठन के प्रदेश संयोजक आयुष सिन्हा और जिलाध्यक्ष अभय कुमार ने गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा को सौपा ज्ञापन। गिरिडीह महाविधालय मै विभिन्न विषयों में स्नातक कर रहे छात्र- छात्राओ की पढाई हेतु प्रोफेशरों की भारी कमी को देखते हुए nsui ने उपयुक्त के नाम सौपा ज्ञापन एव्ं जल्द से जल्द इस समस्या को दूर करने का आग्रह किया , आयुष सिन्हा नै कहा की गिरिडीह महाविधालय में आर्ट्स, साइंस,कॉमर्स मै प्रोफेशरों की भारी कमी है और कॉमर्स विभाग मै यूजी – पीजी मिला के 1500 छात्रों के लिए एक प्रोफेशर है । अभय कुमार ने कहा की बहुत सारे ऐसे विभाग है जहा केवल एक ही प्रोफेसर पदस्थापित है, यूजी- पीजी मिला के 2500 से अधिक छात्र छात्राएं है लेकिन इस विभाग मै भी मात्र एक प्रोफेसर है, और सभी विभागों मै इसी तरह हाल है, और यह बहुत बड़ी समस्या है इसके लिए तुरंत कदम उठाना चाइए । मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष सुजीत मंडल उपस्थित थे ।