महिलाओं के उत्पीड़न एवं घरेलू हिंसा के बचाव पर संगोष्ठी का आयोजन

गया। गया में अवस्थित आर्यावर्त में बाल विवाह, दहेज उत्पीड़न, लैंगिक हिंसा, घरेलू हिंसा एवं महिलाओं एवं लड़कियों के साथ होने वाली हिंसा त एवं हिंसा से होने वाले बचाव और कानून के बारे में संगोष्ठी के माध्यम से प्रकाश डाला गया है|इस संगोष्ठी में कुछ चुनिंदा आंगनवाड़ी से सेविका, सहायिका एवं सुपरवाइजर उपस्थित थीं| आंगनवाड़ी की सेविका और सहायिका आम जनता और महिलाओं से सीधा संपर्क स्थापित रहता है| इस संगोष्ठी का मुख्य मकसद है कि महिलाएं और लड़कियां अपने उपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कहाँ और कैसे शिकायत दर्ज करवा सकतीं है,श। इसकी जानकारी से अवगत करवाना|वन स्टॉप सेंटर की सेंटर प्रशासक आरती कुमारी के द्वारा टॉल फ्री नंबर 181 की जानकारी दी गई है|वन स्टॉप सेंटर के क्रियकलापों और दी जाने वाली मदद के बारे में बताया गया है।|कोंच प्रखंड की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मंजू , महिला एवं बाल विकास निगम , पटना के जिला परियोजना प्रबंधक गौस अलि हैदर खान द्वारा इस संगोष्ठी में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है।और अपना अनुभव साझा किया गया|इस संगोष्ठी के द्वारा आंगनवाड़ी की सेविका और सहायिका के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा संख्या में आम जनता को जागरूक करना और जानकारी उपलब्ध करवाना है|इस अवसर पर आंगनवाड़ी सेंटर की सेविका सहायिका, सुपरवाइजर तथा अन्य महिलाएं काफी संख्या में उपस्थित थीं|

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *