कतरास। धनबाद एस.डी.एम सुरेंद्र कुमार से उनके कार्यालय मे मिलने पहुंचे झारखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव रणविजय सिंह उन्होंने ने एस डी एम से मांग किये की कुछ दिन पूर्व बाघमारा बेनीडीह का रहने वाला आउटसोर्सिंग में अज्ञात अपराधियो द्वारा उपद्रव मचाये गए थे जिनका रोक थाम के लिए करवाई की जाए। एस डी एम ने रणविजय सिंह को अस्वस्थ करते हुए कहे की बाघमारा में विधि व्यवस्था बनी रहेगी और अपराधियों पर करवाई होगी।
Categories: