धनबाद / कतरास। दिनांक 9-4-2021को संध्या 6बजे महा पंडित राहुल सांकृत्यायन की जयंती मनाई गई।इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा का अध्यक्षता शहीद भगत सिंह स्मारक समिति के अध्यक्ष सह झामुमो नेता राजेन्द्र प्रसाद राजा ने की।सर्वप्रथम प्रतिमा स्थल पर महापंडित राहुल सांकृत्यायन के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दी गई।इस अवसर पर जलेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ मृणाल,झामुमो के कंचन महतो,शिबू मांझी,आशीष सिंह,राजेश सिंह, सचिदानंद कुमार,माणिक महतो,राजु खान, बैजनाथ गोप,ललन केशरी,अधिवक्ता सुरेन्द्र सिंह,भैरवनाथ महतो,बिंदुल लाहिरी,बिष्णु लाहिरी,प्रेम कुमार राय एवं अन्य उपस्थित थे।अंत में सभी उपस्थित लोगों ने राहुल सांकृत्यायन की नई प्रतिमा एवं शेड निर्माण करने का निर्णय लिया।
Categories: