भुली। भुली के आज़ाद नगर शिव मंदिर से महाशिवरात्रि के अवसर पर भाववन शिव की बाराती भव्य तरीके से निकाला गया। भगवान शिव की प्रतिमा को डोली में रख कर नगर भ्रमण किया गया। महाशिवरात्रि के अवसर पर विशेष पूजा अर्चना के साथ जागरण का आयोजन भी किया गया।
शिव भक्त भगवान शिव की बाराती बन कर आज़ाद नगर का भ्रमण किया और भोलेनाथ का जयकारा लगाया।
कार्यक्रम के आयोजन में अजय कुमार चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी, शंभू विश्वकर्मा , रवि शंकर पासवान, अजय सोनार, संजय चौधरी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
अजय कुमार चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी ने बताया कि भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की गई और जागरण में सेकड़ो भक्त शामिल हुए। महाशिवरात्रि कर अवसर पर शिव का बारात निकाला गया जिसमें शिव भक्त शामिल हुए। कार्यक्रम के आयोजन में आज़ाद नगर के प्रबुद्धजनों का योगदान मिला।