तेज रफ़्तार ट्रक ने कार में मारी ठोकर एक युवक की मौत एक की स्थिति गंभीर

संवाददाता चकाई जमुई
चुन्ना कुमार दुबे

चकाई। :चकाई गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढ़ियाटांड़ गांव के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार में ठोकर मार दी जिससे कार पलट गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे कार सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया मृतक युवक की पहचान झारखंड के कोडरमा थाना अंतर्गत न्यू कॉलोनी निवासी बसंत सिंह के 21 वर्षीय पुत्र मंथन कुमार के रूप में की गई है वहीं घायल की पहचान दीपक कुमार के रूप में की गई है मृतक युवक ब्लैकबक कंपनी में कार्य करता था बताया जाता है कि मृतक युवक अपने दोस्तों के साथ कार संख्या जेएच 01भी 3151 पर सवार होकर कोडरमा से कंपनी के कार्य हेतु देवघर जा रहा था इसी दौरान गुरुवार की देर रात्रि करीब 12:00 बजे चकाई गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित बुढ़ियाटांड़ गांव के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक कार में पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया जिससे कार सड़क किनारे पलट गई जिसके बाद आनन फानन में स्थानीय लोगों एवं चकाई पुलिस के सहयोग से इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए दोनों को सदर अस्पताल देवघर रेफर कर दिया गया जहां मंथन कुमार की मौत हो गई वहीं दीपक कुमार की स्थिति नाजुक बताई जाती है वही मंथन कुमार के शव को पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार की सुबह परिजनों को सौंप दिया गया

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *