धनबाद / कतरास।भारत कोकिंग कोल् लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंधक निर्देशक एम.पी प्रसाद से उनके कार्यालय मिलने पहुँचे बिहार जनता खान मज़दूर संघ के महामंत्री सह झारखंड कांग्रेस प्रदेश सचिव रणविजय सिंह। रणविजय सिंह ने कहाँ कि
बी.सी.सी.एल कर्मचारी को चुनाव में नियुक्त किया गया था उनका बकाया वेतन का भुगतान किया जाए। बी.सी.सी.एल के सभी क्षेत्र एवं एरिया में बढ़ते हुए कोरोना को लेकर वैक्सीनेशन सेंटर बढ़ाने को कहा एवं धनबाद में चल रहे सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को समय पर वेतन दिया जाए।आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लिए वैक्सीनेशन सेंटर मुहैया कराया जाए।
स्वर्गीय जे पी एन सिंह एक्स फोरमैन मुनीडीह कोल वाशरी में कार्य करते थे उनके बदले उनके परिवार के सदस्य श्रीमती माधुरी कुमारी को नियोजन दिया जाए प्रबंधक निर्देशक श्री एम.पी प्रसाद जल्दी सभी समस्याओं को समाधान करने का आश्वासन दिए।