हजारीबाग /बरकट्ठा:- बरकट्ठा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम कलहाबाद स्थित डमर चौक मैं राशन दुकानदार (जनरल स्टोर )के द्वारा खुलेआम अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की बिक्री की जा रही थी जिसके सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई । छापामारी के दौरान डामर चौक स्थित दो विभिन्न राशन दुकानों में अवैध शराब बरामद किया गया, एवं ग्राम केंदुआ( 3) में भी गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए अंग्रेजी शराब बरामद किया गया । बरामद सभी अंग्रेजी शराब के संबंध में दुकानदारों द्वारा कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया और ना ही कोई दुकानदार उपस्थित हुए ।सभी फरार पाए गए। इस संबंध में बरकट्ठा थाना कांड संख्या 85/21 दिनांक 8:04 :2021 एवं 47 (a) के उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत कांड अंकित किया गया है ।इस छापामारी में बरकट्ठा थाना के पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल उपस्थित थे।