समाजसेविका अरूण लता सिन्हा का निधन

औरंगाबाद ।प्रख्यात शिक्षाविद एवं पूर्व प्राचार्य स्व. लाला शंभू नाथ की धर्मपत्नी और समाजसेविका अरूण लता सिन्हा का गुरुवार की रात हृदयाघात से निधन हो गया । वे 80 वर्ष की थीं ।
हमेशा जरूरतमंदों की सेवा में लगी रहने वाली और पीड़ितों की मदद करने वाली अरुण लता सिन्हा अपने पीछे 2 पुत्र – पुत्रवधू , तीन पुत्रियां – दामाद वैजयंती , भारती – ई.ब्रजेश , आरती प्रकाश तथा भरा – पूरा परिवार छोड़ गयी हैं।
श्रीमती सिन्हा नवबिहार टाइम्स के संपादक कमल किशोर एवं सोनवर्षा वाणी के संपादक श्रीराम अम्बष्ट की माता थी ।
आज बारून में सोन नदी के किनारे उनकी अंत्येष्टि की गई । उनके कनिष्ठ सुपुत्र कमल किशोर ने मुखाग्नि दी ।इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।
इस बीच अरुण लता सिन्हा के निधन पर राजनीतिज्ञों, जनप्रतिनिधियों , अधिकारियों , पत्रकारों , व्यवसायियों, शिक्षाविदों तथा समाजसेवियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है ।
श्रीमती सिन्हा ने अपने जीवनकाल में शिक्षा पर विशेष जोर दिया जिससे आज इनके परिवार में कई अधिकारी , चिकित्सक , अभियंता . संपादक ,व्यवसायी आदि अपने – अपने क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *