औरंगाबाद ।प्रख्यात शिक्षाविद एवं पूर्व प्राचार्य स्व. लाला शंभू नाथ की धर्मपत्नी और समाजसेविका अरूण लता सिन्हा का गुरुवार की रात हृदयाघात से निधन हो गया । वे 80 वर्ष की थीं ।
हमेशा जरूरतमंदों की सेवा में लगी रहने वाली और पीड़ितों की मदद करने वाली अरुण लता सिन्हा अपने पीछे 2 पुत्र – पुत्रवधू , तीन पुत्रियां – दामाद वैजयंती , भारती – ई.ब्रजेश , आरती प्रकाश तथा भरा – पूरा परिवार छोड़ गयी हैं।
श्रीमती सिन्हा नवबिहार टाइम्स के संपादक कमल किशोर एवं सोनवर्षा वाणी के संपादक श्रीराम अम्बष्ट की माता थी ।
आज बारून में सोन नदी के किनारे उनकी अंत्येष्टि की गई । उनके कनिष्ठ सुपुत्र कमल किशोर ने मुखाग्नि दी ।इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।
इस बीच अरुण लता सिन्हा के निधन पर राजनीतिज्ञों, जनप्रतिनिधियों , अधिकारियों , पत्रकारों , व्यवसायियों, शिक्षाविदों तथा समाजसेवियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है ।
श्रीमती सिन्हा ने अपने जीवनकाल में शिक्षा पर विशेष जोर दिया जिससे आज इनके परिवार में कई अधिकारी , चिकित्सक , अभियंता . संपादक ,व्यवसायी आदि अपने – अपने क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं ।