निचितपुर। ईस्ट बसूरिया के बोवाकालन शाखा डाक घर से लोगों को इनदिनों सुविधा नही मिल पा रहा है। अगर क्षेत्र में किसी का कोई जरूरी दस्तावेज डाक से आता है तो लोगों को स्वयं ही पता लगाकर डाक लेना पड़ता है। बोवाकालन शाखा डाकघर में हरेंद्र नाथ सिंह डाकपाल एक मात्र कर्मी हैं। यहां फिलहाल कोई फिलिवरी एजेंट नही है। जिसके कारण लोगों को डाक डिलीवरी का कार्य पूर्ण रूप से बंद है।
हरेंद्र नाथ सिंह बताते हैं कि विभाग से कोई डिलीवरी एजेंट नही दिया गया है। जिसके कारण लोगों का डाक डंप हो गया है। आयेदिन लोग मारपीट पर आमादा हो जाते हैं। डिलीवरी एजेंट नही है तो शाखा क्यों खोलते हैं कि धमकी भी दी जाती है। अगर विभाग जल्द डिलीवरी एजेंट मुहैया नही कराता है या कुली वाउचर नही देता है तो यहां शाखा खोलना मुश्किल हो जाएगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बोवाकालन शाखा से किसी प्रकार का डाक का डिलीवरी होम टू होम नहीं किया जाता है। जरूरी दस्तावेज के लिए भी लोगों को भटकना पड़ता है।