धनबाद। भुली के आज़ाद नगर में जन वितरण प्रणाली की दुकान संचालिका रानी देवी के आकस्मिक निधन के बाद अनुकंपा के आधार पर स्व रानी देवी के पुत्र अजय कुमार चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी को एडीएम सप्लाय योगेंद्र प्रसाद ने पीडीएस संचालन लाइसेंस का पत्र सौंपा। मौके पर धनबाद के एमओ सुनील कुमार दुबे और राजीव रंजन मौजूद थे।
अजय कुमार चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी ने एडीएम योगेंद्र प्रसाद व एमओ सुनील कुमार दुबे व राजीव रंजन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पीडीएस संचालन का पत्र निर्गत किया गया इसके लिए कृतग्य हैं। सरकारी मापदंड के अनुसार सरकारी योजनाओं के कार्य का ईमानदारी से निर्वहन किया जाएगा। लाभुकों तक सरकारी योजना की जानकारी व लाभ पहुंचाने को लेकर ईमानदारी से कार्य किया जाएगा।
अजय कुमार चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी ने पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक व पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह के प्रति आभार जताते हुए कहा कि कठिन दौर में इनका सानिध्य मिलता रहा।