गया। गया नगर निगम के सभागार में सोमवार को नगर निगम महापौर गणेश पासवान गया नगर निगम की अध्यक्षता में सशक्त स्थाई समिति की बैठक आयोजित हुई है।जिसमे 05 एजेंडा और गत सशक्त स्थाई समिति की बैठक की कार्यवाही संपुष्ट की गई है। इसमें बुडको द्वारा शहर में कटे जा रहे पथों को जल्द रिस्टोर कराने का निर्देश दिया गया है, आवास योजना में शेष बचे लाभुकों के किस्त की राशि विमुक्त करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए सरकार से राशि मांगने हेतु पत्राचार करने का निर्णय लिया गया है।
आवास योजना के तहत कुल स्वकृत इकाई 11893, प्रत्यर्पित इकाई की संख्या 3991, कुल इकाई प्रत्यर्पण के बाद 7902, इकाई की संख्या जिसमे प्रथम किस्त दी गई 6 996 है
इकाई की संख्या जिसमे दूसरा किस्त दिया गया 5697, है जिनमें तीसरा किस्त दिया गया4378है, जिसमे चौथा किस्त दिया गया4135 है। इस समय राशि उपलब्ध नहीं है, सरकार से राशि प्राप्त होते ही लाभुकों को किस्त की राशि विमुक्त करने का निर्णय लिया गया है।
तदर्थ समिति का गठन किया गया है प्रकाश ब्यावथा को सुदृढ़ करने एवं के. पी.रोड में लगे लाईट को विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित कर शीघ्र जलवाने हेतु सहायक अभियंता को निर्देशित किया गया है । और भी अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई है।
इस बैठक में उप महापौर, सशक्त के सभी सदस्य चुन्नू खा, धर्मेंद्र कुमार, उप नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक, कार्यपालक अभियंता बुडको, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण, कार्यपलक अभियंता जलापूर्ति, सभी सहायक अभियंता मौजूद थे