झरिया। मोहन बाजार स्थित रविदास आश्रम में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 646 वी जन्मदिवस पर पूजा अर्चना की गई कार्यक्रम में मुख्य रूप से भगवान दास नारायण राम नंदकिशोर रविदास गोपाल दास नरेंद्र दास सूरज दास एस राय कमल भट्टाचार्य सतीश रजक बीएन प्रसाद सुरेश दास नरेश दास उमेश दास रामचंद्र दास देवमणि देवी एवं अन्य लोग उपस्थित थे कार्यक्रम में निर्णय लिया गया प्रत्येक साल की भांति इस साल भी 27 फरवरी को स्थापना दिवस स रविदास जयंती का भव्य आयोजन किया जाएगा और उक्त जयंती में सभी लोगों को भारी से भारी संख्या में उपस्थित होने की अपील की गई
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भगवान दास रामनारायण नंदकिशोर रविदास मुरली राम रामचंद्र राम गोपाल दास देव मुन्नी देवी हरिओम कुमार सोनू कुमार सुरेश दास नरेश दास सतीश रजक बीएन प्रसाद कमल भट्टाचार्य गणेश भारती एवं अन्य दर्जनों लोग शामिल थे