धनबाद: पिछले दिनों जोड़ाफाटक रोड स्थित आशीर्वाद टावर के अग्निकांड में आग बुझाने व घायलों के उपचार में अहम भूमिका निभाने वाले पाटलिपुत्र हॉस्पिटल के सीएमओ डॉ निर्मल ड्रोलिया को विवेक गुप्ता के नेतृत्व में धनबाद युवा छात्र संगठन ने शनिवार को पुष्पगुच्छ व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.
विवेक गुप्ता ने बताया की आशीर्वाद टावर अग्निकांड में जिस प्रकार से तत्परता के साथ पाटलिपुत्र नर्सिंग होम के चिकित्सक, कर्मियों ने आग बुझाने और बचाव कार्य में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है निश्चित तौर पर पाटलिपुत्र नर्सिंग होम बधाई का पात्र है।
डॉ निर्मल ड्रोलिया ने कहा कि ऐसी घटना की पुर्नावृति न हो इसके लिए भगवान से प्रार्थना करता हूँ. आशीर्वाद टावर अग्निकांड की घटना बेहद ही दुखदायी है.पाटलिपुत्र नर्सिंग होम के सारे स्टॉफ पूरी टीम ने मिलकर आग बुझाने से लेकर बचाव एवं राहत पहुंचाने के लिए जीतने यथासंभव प्रयत्न हो सकते थे वह सभी करने का प्रयास किया गया. तत्परता के साथ घायलों को पाटलिपुत्र नर्सिंग होम लेकर आना, उनका उपचार से लेकर एम्बुलेंस की व्यवस्था देने का हर मुमकिन प्रयास किया गया.