बेंगाबाद। अनीता हत्या कांड में बेंगाबाद पुलिस ने हत्यारोपी पति सुरेंद्र रजक और उनके दादा समरू रजक को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है वहीं इस मामले में पति सुरेंद्र रजक ससुर प्रकाश रजक सास, ननंद क्रांति देवी नंदोषी सुमन रजक और दादा ससुर समरू रजक के खिलाफ कांड संख्या 23/ 2023 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की अनुसंधान में पुलिस जुटी हुई है हालांकि पांच अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त से फिलहाल घर छोड़ फरार हो गया है ।बता दें कि बीते 2 फरवरी की देर रात्रि को नवविवाहिता अनीता देवी के साथ ससुराल वालों ने मारपीट कर हत्या कर दी और साक्षय छुपाने के लिए उसे अपने घर में ही फांसी के फंदे पर लटका दी। मृतक अनीता देवी के पिता चेतलाल रजक के आवेदन पर बेंगाबाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्याआरोपी पति सुरेंद्र रजक को गिरफ्तार कर शुक्रवार को ही जेल भेज दिया जबकि 24 घंटे के अंदर मृतक अनीता देवी के दादा ससुर समरू रजक को भी शनिवार को जेल भेज दी गई है इस संबंध में बेंगाबाद पुलिस अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है बहुत जल्द ही बाकी बचे आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिये जाने की बात बताई है
मृतक का शव गांव पहुंचते ही ग्रामीणों में फूटा आक्रोश
मृतक अनीता देवी का शव मानजोरी पंचायत के हाडोडीह गांव पहुंचते ही ग्रामीणों में ससुराल वालों के खिलाफ आक्रोश फूट पड़ा। परिजनों का कहना था कि मेरी बेटी की हत्या साजिश के तहत की गई है दहेज के लिए मेरी बेटी की हत्या कर दी गई है। मां मुनिया देवी का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ था पूरी विलाप करते हुए कह रही थी कि मेरी एक ही बेटी थी 1 सप्ताह पहले भी ₹2000 में अपने दामाद को दिया था कि मेरी बेटी के साथ मारपीट नहीं करना। पूर्व में भी कई बार मेरी बेटी को जान से मारने की धमकी भी दिया था। परिजनों का एक ही मांग था कि मेरी बेटी की हत्यारा को फांसी की सजा होनी चाहिए वही आजीविका महिला संगठन के महिलाओं का कहना था कि सरकार एक तरफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम चला रही है वहीं दूसरी तरफ आए दिन बेटियों की खुलेआम हत्या हो रही है इस पर अंकुश लगाने के लिए बेंगाबाद प्रशासन को ठोस से ठोस कदम उठानी चाहिए।