एहे तो जीवन का पोस्टर हुआ लॉंचर व टीज

भूली : भूली के एमपीआई हॉल में शुक्रवार को गीताज्ञान फ़िल्म्स के बैनर तले निर्मित तथा कमलेश पांडेय द्वारा अभिनीत व निर्देशित बहुचर्चित खोरठा फ़िल्म “एहे तो जीवन ” का पोस्टर व टीजर लॉंच अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस भव्य सिने समारोह में झारखंड के फ़िल्म कर्मियों के साथ अनेंको फ़िल्मकार ने शिरकत की। फ़िल्म के लेखक ,निर्देशक व अभिनेता कमलेश पांडेय ने बताया कि इस फ़िल्म का निर्माण झारखंड की सुगंधित मिट्टी में झारखंड की पृष्ठभूमि बीसवीं शताब्दी के आठवें दशक के ग्रामीण परिवेश को दर्शाकर किया गया है । फ़िल्म की कहानी धनबाद जिले के तोपचांची,बोकारो ,निरसा ,बरबिंदिया ,बाघमारा आदि कस्बों के सुरम्य वादियों , रमणीय स्थलों व पहाड़ियों के गोद में बसे ग्रामीणों के जीवन, उनके सुख दुःख व संघर्षों पर आधारित है। कमलेश पांडेय ने बताया कि यह फ़िल्म झारखंडी सिनेमा के खोरठा फ़िल्म है जो इतिहास में दर्ज होने वाली सबसे लंबी एवम मेगा स्टार की फ़िल्म है जिसे सेंसर बोर्ड ने यू सर्टिफिकेट से नवाजा है। फिल्म मे सौ से ज्यादा कलाकारों नें अभिनय किया है जिसमे लगभग 95 कलाकार झारखंड के हीं है। समारोह में फिल्म के निर्माता ज्ञान चंद पांडेय, अशोक मंडल, किशोर मंडल, तपन गुप्ता, दिपक कुमार नवीन, विश्व मोहन विराग, वशिष्ठ प्रसाद सिन्हा, एन कृष्णा, प्रो मुकुंदर रविदास, प्रो तापस चक्रवर्ती, राजेन्द्र प्रसाद, सरसी चंद्रा, भीम लाल महतो, राजेंद्र कुमार, शितेश कुमार पांडेय के अलावे फिल्म के मुख्य कलाकारों में कमलेश पांडेय, रूपांजली रॉय, तप्पन मल्लिक, पायल मंडल, दिशानी दत्ता, नूतन सिन्हा, मुकेश राम प्रजापति, शैब्या सहाय, रवि कुमार पांडेय, ऋषभ राज पांडे, आकाश सहाय, मुस्कान, नरेश महतो, महानंद महतो, दुर्गा रवानी आदि उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *