चतरा : ड्रग माफिया गैंग के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। नक्सलियों के विरुद्ध अभियान के दौरान एलआरपी पर निकली पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने साढ़े सात लाख रुपये का ब्राउन सुगर पकड़ा है। चार सौ 35 ग्राम ब्राउन सुगर के साथ अंतर्राज्यीय गिरोह के दो तस्कर गिरफ्तार किये गए हैं। राजपुर थाना क्षेत्र के टिकवा पत्थर मोड़ के समीप से एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस व सीआरपीएफ की टीम ने कार्रवाई की है। साथ ही मौके से तस्करों का पैशन प्रो मोटरसाइकिल भी जप्त किया गया है। एसडीपीओ अविनाश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि अभियान के दौरान दीपक कुमार और शम्भू कुमार नामक दो अंतर्राज्यीय गिरोह के तस्करों को पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि गिरोह के फरार अन्य तस्करों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी को ले अभियान चलाया जा रहा है। जल्द ही फरार अन्य तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। एसडीपीओ ने बताया कि तस्करों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।