श्री श्री 108 पांच दिवसीय रुद्र महायज्ञ का आयोजन

0 Comments

कतरास।श्री श्री 108 पांच दिवसीय रुद्र महायज्ञ का आयोजन पाकरबेड़ा, जियलगड़ा में किया गया। इस दौरान 101 कन्याओं का भव्य कलश यात्रा पकरबेड़ा से रानी तालाब सोनारियताड़ में आचार्य श्री ज्ञानचंद मिश्र , बजाज , नागेश्वर पांडेय , वेदीप दीपक पांडेय , प्रवचन कर्ता आनंद पांडेय , सहयोगी बलराम पांडेय ने मन्त्रोच्चारण के साथ कलश में जलभरण किया। इस दौरान किसान नेता दीपनारायण सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से क्षेत्र में सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव होता है । और बुराईयों का नाश होता है। यजमान श्री संतोष दास , सुमन मिश्र , महादेव राम , राजू राम , प्रदीप सिंह , अमित दास , राजू दास , किशोर सिंह यदि सैकड़ों महिला-पुरुष उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *