धनबाद।,समाजसेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन शाहिद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (पीएमसीएच हॉस्पिटल परिसर) में गरीब असहाय और जरूरतमंदों के बीच प्रतिदिन की तरह आज भी भोजन कराए,और दिवंगत डॉक्टर दंपत्ति स्वर्गीय डॉक्टर विकास हाजरा,स्वर्गीय डॉक्टर प्रेमा हाजरा तथा स्वर्गीय सोहम खमारू के स्मृति में डॉक्टर प्रियदर्शिनी घोष पान, श्री इंद्रनील पान,डॉक्टर एस एस घोष,डॉक्टर नीलिमा घोष हाजरा द्वारा प्राप्त फल संतरा अंगूर और सेव को पीएमसीएच परिसर में जरूरतमंद मरीजों के परिजनों में वितरण किया गया,और वहीं एक दानदाता मनाईटांड के प्रदीप बनर्जी जो प्रतिमाह एकादशी में दान देते हैं, उनकी तरफ से भी आज जरूरतमंदों को भोजन कराया गया,आज 262 जरूरतमंदों को भोजन और फल वितरण किया गया।
आज इस कार्यक्रम में केयर एंड सर्व फाउंडेशन सामाजिक संस्था के प्रभाष चंद्र,अध्यक्ष,राजेश कुमार सिंह सचिव,सुमित अग्रवाल कोषाध्यक्ष के अलाव दीपंकर बैनर्जी,नीलकमल खवास,वर्मा जी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।