संवाददाता तुषार शुक्ला
लखीमपुर, खीरी। सीएमओ कार्यालय के सभागार में सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संतोष गुप्ता की अध्यक्षता में महात्मा गांधी के पुण्य तिथि पर कुष्ठ निवारण दिवस मनाया गया। सर्व प्रथम गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल गुप्ता ने जिलाधिकारी का संदेश पढ़कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. बीसी पन्त ने बताया कि राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले को कुष्ठ मुक्त बनाने के उद्देश्य से 30 से 13 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान एवं सघन कुष्ठ रोगी खोजी अभियान चलेगा। जनपद में 1186 टीमों का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम में एक महिला आशा / आंगनवाड़ी एवं पुरुष कार्यकर्ता रहेगा, जो घर- घर जाकर कुष्ठ रोगी खोजेंगे। कोई भी संदिग्ध मिलने पर उसे स्वास्थ्य केन्द्र भेजा जाएगा। जांच में कुष्ठ रोग पाए जाने पर एमडीटी द्वारा निःशुल्क इलाज किया जाएगा। कुष्ठ की बीमारी माइक्रो बैक्टिरियम लेप्रे नामक जीवाणु से होती है। त्वचा पर हल्के रंग के दाग- धब्बे जिनमें सुखापन एवं सुन्नपन हो, हाथों पैरों में झुनझुनी,जलन या कमजोरी हो, वस्तुओं को पकड़ने या उठाने में कमजोरी,चेहरे, कान या शरीर के किसी भाग की त्वचा लाल और मोटी हो गई हो, उस पर सूजन या छोटी – छोटी गांठे हो गई हो इनमें से कोई लक्षण मिले तो उसे तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर भेजकर इलाज कराएं। एक से पांच सुन्न दाग होने पर 6 माह एवं पांच से अधिक दाग हो या नसें मोटी हो उन्हें 12 माह में एमडीटी द्वारा स्वस्थ किया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. धनीराम भार्गव, डॉ. लालजी पासी, डीएलसी डॉ. हरी कृष्ण, कपिल कुमार एवं संजय वर्मा मौजूद रहे।