निचितपुर. ईस्ट बसुरिया ओपी क्षेत्र के ईस्ट बसुरिया सेक्टर तीन में शनिवार को बीसीसीएल कर्मी श्रवण चौहान का भाई संतोष चौहान ने खुद को आग लगाने का प्रयास किया. घर में रखा प्लास्टिक पानी का पाइप फाइबर बाल्टी पानी का ड्रम में आग लगा दिया जिससे कमरे में धुआं भर गया। घर से धुंआ निकलते देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया लेकिन प्रयास आसफल रहा. जिसके बाद ग्रामीणों ने खिड़की से आवाज लगाई जिसके बाद कमरे में बंद युवक ने लगभग एक घंटा बाद दरवाजा खोला। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी । जिसके बाद घटना स्थल पर ईस्ट बसूरिया पुलिस पहुंची व घटना की जानकारी ली। श्रवण चौहान ने पुलिस को बताया कि मेरा भाई मंदबुद्धि का है जिससे हम सभी परिवार के सदस्य काफी परेशान रहते हैं। मानसिक अस्वस्थता के कारण ऐसी घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल किया । ईस्ट बसूरिया पुलिस युवक को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। श्रवण चौहान ने बताया कि
घटना के समय घर में कोई भी नहीं था। जरूरी काम से तेतुलमारी गये हुए थे। आगजनी की घटना में किसी की जान हानि नही हुई। कमरे में रखा सामान जल कर राख हो गया।