मुझे खुशी है नई शिक्षा नीति के तहत टेक्नोलॉजी व स्मार्ट क्लास से यहां के बच्चों को मिलेगा मेघा प्रतिभा – विधायक
गया। गया शहर के जय प्रकाश नगर साउथ चर्च रोड नियर घराना होटल स्थित कैसल हिल प्ले स्कूल का शुभारंभ हुआ है।स्कूल का उद्धघाटन मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए टिकारी विधायक डॉ. अनिल कुमार, डॉ. नीरज कुमार एवं अजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया है।इस मौके पर विधायक डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि मैं जिस-जिस शैक्षणिक स्थान का शुभारंभ किया हूँ, वो कभी बंद नहीं हुआ है। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। बिहार में मेघा प्रतिभागियों का इलाका रहा है।लेकिन मुझे खुशी है कि इस स्कूल में नई शिक्षा नीति के तहत नई टेक्नोलॉजी व स्मार्ट क्लास से बच्चों को भरपूर मेघा प्रतिभा दिया जाएगा।
बच्चों को इन्होंने खेल-खेल के माध्यम से पढ़ाने की सोच काफी बेहतर है। मेरी ओर से डेढ़ सारी शुभकामना है।वहीं स्कूल के पीआर और मार्केटिंग कम्युनिकेशन के पवन कुमार ने बताया कि इस स्कूल में बिल्कुल अल्ट्रा मॉर्डन एक्टिविटी को इन्वॉल्व किए गए हैं। यहां के बच्चों को एजुकेशन के अलावा एक्टिविटी से लर्निंग कराने की फोकस है। इसमें काफी सारे गेम्स, ऑडियो-वीडियो विजुवल एक्टिविटी के साथ-साथ स्मार्ट क्लासेज की तरह पढ़ाए जाएंगे। इसके अलावा बच्चों पर कलर्स-पेंटिंग्स और राइटिंग पर विशेष फोकस रहेगी।इस दौरान स्कूल के डायरेक्टर सुमन कुमारी, अक्षय कुमार गर्ग, विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ. विमलेन्दु विमल, डॉ. दिनानाथ कुमार, डॉ. एसपी सिंह, सिद्धार्थ, राजवी, राकेश कुमार, संजय कुमार, अमित प्रकाश, रोशन कुमार आदि उपस्थित थे।