लेटसइंसपायर बिहार के संदेश को पहुंचाने के लिये डॉक्यूमेंट्री फिल्म 22 मार्च को होगी रिलीज

लेटसइंसपायरबिहार के संदेश को बिहार के लोगो के बीच पहुंचाने के लिये डॉक्यूमेंट्री फिल्म 22 मार्च को होगी रिलीज
चेतन थिरानी, पटना लेटसइंसपायरबिहार के संदेशों को सहजता के साथ बिहारवासियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से मुंबई निवासी फिल्म निर्माता सागर श्रीवास्तव जी, जो मूलतः मुजफ्फरपुर से हैं, के द्वारा एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म तैयार की जा रही है जो बिहार दिवस के अवसर पर 22, मार्च, 2023 को रिलीज की जाएगी ।गणतंत्र दिवस तथा वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर उनके द्वारा पोस्टर लांच किया गया । मगध महिला कॉलेज में इसकी फर्स्ट लुक को रिलीज किया गया श्री आईपीएस विकास वैभव सर के द्वारा और मौके पर सतीश गांधी, श्रीयम नारायण, अभिनंदन यादव, सोनूराज, निधि कुमारी, रोहित राज, बाबू भाई, कृष्णा जी, सात्विक पांडेय, आशीष कुमार, और भी लेट्स इंस्पायर बिहार के टीम मेंबर्स मौजुद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *