राष्ट्रीय ध्वज फहराकर ध्वज को सलामी दी

भिलाई। चरोदा नगर पालिक निगम भिलाई चरौदा कार्यालय प्रांगण में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया । भिलाई चरौदा के प्रथम नागरिक महापौर निर्मल कोसरे ने आयुक्त अजय त्रिपाठी, एम आई सी सदस्य, पार्षदों तथा कर्मचारियो की उपस्थिति में सुबह 8:15 पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर ध्वज को सलामी दी। इसके बाद समस्त उपस्थित जनों ने राष्ट्र गान का गायन किया। कार्यक्रम की शुरूआत में ध्वजारोहण् पश्चात निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी ने गणतंत्र दिवस मनाये जाने के पीछे के कारण पर प्रकाश डालते हुये अपने उदबोधन में कहा कि चूंकि हमारे पूर्वजो ने हमे देश को कशलता पूर्वक आगे बढाने के लिए संविधान की सौगात दी थी इसलिए हम अन्य समीप के राष्टो की अपेक्षा अधिक प्रभूत्व और साधन संपन्न है ।

वही महापौर निर्मल कोसरे ने सभी को छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संदेश सुनाने के साथ अपना भाषण प्रारंभ किया। श्री कोसरे ने छत्तीसगढ़ महतारी सहित मां भारती को प्रणाम करते हुये कहा कि जब तक प्रत्येक नागरिक शहर, नगर, प्रांत और राष्ट निर्माण का संकल्प ठीक उसी प्रकार नही लेता जैसा कि अपने घर के कल्याण और खुशहाली के लिए प्रयास करता है। तब तक हमें सर्वेश्रेष्ठ सफलता नहीं मिलेगी। हम सभी को बहुत मेहनत करनी है ताकि प्रगति के पथ पर निरंतर हम अग्रसर रहे और राष्ट निर्माण में हमारा योगदान रहे। निगम के कार्यापालन अभियंता सुनील जैन, सहायक अभियंता देवेन्द्र पाण्डेय, उपअभियंता प्रशांत शुक्ला,उपअभियंता विक्टर वर्मा, सहायक लेखा अधिकारी आर के देवांगन, सहायक स्वास्थ् अधिकारी अशिवनी चन्द्राकर, उपअभियंता हेमंत साहू, स्टोर प्रभारी सुरेश नासरे, सहित सभी निग के कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। साथ ही महापौर परिषद के सदस्य श्री मोहन साहू, श्री एस वेकंट रमना एवं श्रीमती बिटावन वर्मा, श्रीमती देवकुमारी भलावी, श्रीमती सुषमा चन्द्राकर, श्री मनोज मढरिया, कुमुद मढरिया, श्री डे साहेब वर्मा, श्री टेनेन्द्र ठाकरे, श्री खिलावन वर्मा आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन लिंगेश्वर राव किया गया ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *