बेरमो संवाददाता /राजेश मिश्रा
बेरमो झारखंड के लोकप्रिय कानकुब्ज ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष माननीय अमरेश गनक, जी अपने प्रदेश के गल्होबार थाना बिशुनगढ़ जिला हजारीबाग स्थानीय निवासी पंडित डॉक्टर भगवान मिश्र की सुपुत्री आयुष्मति प्रतिभा मिश्रा के विवाह समारोह मे शामिल हुए और ईश्वर से प्रार्थना करते हुए वर-वधू को मांगलिक दांपत्य जीवन का आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दिए तथा इस समारोह में रामगढ़ के गणेश पांडे जी ,साडम के धनेश्वर तिवारी जी, एवं बंटी मिश्रा जी, तथा दर्जनों समाज के लोग उपस्थित थे
Categories: