चकाई : चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत चौफला गोपीडीह के मुख्य मार्ग स्थित छाता के पौधरा पुल के समीप अज्ञात बाइक ने एक साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे साइकिल सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया घायल व्यक्ति की पहचान मोहलिया गांव निवासी मंझला मरांडी उम्र 45 वर्ष के रूप में की गई है बताया जाता है कि मंझला मरांडी छाता मैदान से फुटबॉल मैच देख कर वापस अपने घर लौट रहा था इसी दौरान पौधरा पुल के समीप अज्ञात बाइक ने उसके साइकिल में टक्कर मार दी जिससे वह सड़क किनारे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल मंझला मरांडी को इलाज के लिए अशोका अस्पताल चकाई में भर्ती कराया गया जहां घायल मंझला मरांडी का इलाज किया जा रहा है
Categories: