फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेसपंचरूखिया में 74वां गणतंत्र दिवस शानदार तरीके से मनाया

धीरज गुप्ता

गया ‌।बिहार झारखंड की सीमा पर स्थित छकरबंधा कभी नक्सलियों का गढ़हुआ करता था, जहां एक तरफ नक्सलियों ने अपनी किलेबंदी कर रखी थी‌ दूसरी ओर सुरक्षाबलों के लिए यहां तक पहुंचना बेहद मुश्किल था । परन्तु 205 कोबरा वाहिनी
ने नक्सलियों के माद में घुस कर निरंतर नक्सल विरोधी अभियान चलाये और छकरबंधा
के दुर्गम क्षेत्रों से माओवादियों को सफलतापूर्वक निकालकर, आज फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस
पंचरूखिया में 74वां गणतंत्र दिवस शानदार तरीके से मनाया गया है। विमल कुमार बिष्ट, डी.आई.जी. पटना रेंज, सी.आर.पी.एफ द्वारा ध्वजारोहण किया गया है। इस मौके पर उन्होने कैलाश, कमान्डेंट 205 कोबरा और उपस्थित सभी अधिकारियों, अधीनस्थ
अधिकारियों व जवानों को 74 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दी है। उसके बाद उन्होंनेअपने सम्बोधन में गणतंत्र दिवस के महत्व व गौरव के बारे में बताया तथा सी.आर.पी.एफ के पदक विजेताओं के नाम पढ़े । अन्त में इस अवसर पर जवानों को मिठाई वितरित की गई है। 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सी. आर. पी. एफ को तीन सौर्य चक्र 48 वीरता से सम्मानित किया गया, जिसमें से 21 वीरता पदक केवल 205 कोबरा वाहिनी के
जवानो को प्रदान किये गये । श्री विमल कुमार विष्ट, डी.आई.जी. सी.आर.पी.एफ ने इस महान उपलब्धि के लिए सभी पदक प्राप्तकर्ताओं और उनके परिवारों को बधाई दी है और कामना की है कि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में इनके द्वारा दिये गये योगदान, दूसरों के लिए प्रेरक सिद्ध होंगे। 205 कोबरा बटालियन के द्वारा छकरबंधा जंगली क्षेत्र में लगातार चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान से नक्सलियों को भारी मात्रा में नुकसान उठाना पड़ा और उनकी कमर तोड कर रख दी, जिसके चलते नक्सल अपने छकरबंधा जैसे स्थायी शरण स्थल को छोड़ कर किसी अन्य इलाके में शरण लेने को मजबुर हो गए है। 205 कोबरा बटालियन के निरंतर प्रयासों से कई महत्तवपूर्ण माओवादियों को गिरफ्तार किया गया और उनको आत्मसमर्पण करने हेतू मजबूर किया गया है । विगत वर्ष चलाये गएविभिन्न नक्सल विरोधी अभियानों के दौरान उनके ठिकानो से बड़ी मात्रा में गोला बारूद,अत्याधुनिक हथियार, युद्ध सम्बंधित सामग्री और दैनिक उपयोग की वस्तुएं व राशन बरामद किया गया है। छकरबंधा के इलाकों से नक्सलियों के सफाए के बाद से आसपास के गांव में रहने वाले लोग बेहद खुश हैं और डर का माहौल पुरी तरह से खत्म हो चुका है। इस इलाके में कानून का राज पुरी तरह से स्थापित हो चुका है और बिजली कीसुविधा पंचरुखिया गांव तक पहुँच चुकी है और सड़क निर्माण का कार्य भी तेज गति से चल रहा है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *