जगदलपुर। आज नगर स्थित प्रदेश पत्रकार यूनियन संभागीय कार्यालय का उद्घाटन इंद्रावती विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष राजीव शर्मा ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रदेश पत्रकार यूनियन के संभागीय अध्यक्ष कुमार रोहित ने यूनियन की कार्यशैली और पत्रकारों की एकता के विषय में अपने वक्तव्य में बातें कहीं। मुख्य अतिथि के रूप में राजीव शर्मा ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकारिता के विषय में कहा और उन्होंने अपने वक्तव्य में यूनियन से जुड़े समस्त पत्रकारों को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन निष्ठा पूर्वक करने को कहा। उन्होंने यूनियन के भविष्य को लेकर साधुवाद दिया। अंत में संघ के संरक्षक विमलेंदु शेखर झा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने राजीव शर्मा जी के मिलनसार व्यक्तित्व और नेतृत्वक्षमता की प्रशंसा करते हुए, इतने व्यस्त गणतंत्र दिवस के दिन में पत्रकार यूनियन के कार्यक्रम में शामिल होने पर उनका आभार व्यक्त किया। बता दें आज राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर लालबाग स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण पश्चात विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, जिन कार्यक्रमों में राजीव शर्मा ने भी शिरकत की थी। मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों के बाद वे सीधे प्रदेश पत्रकार यूनियन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने आए।