भुली। भुली के आम बागान स्थित पंडित दीनदयाल क्लब द्वारा आयोजित विद्या की देवी सरस्वती के पूजा पंडाल का उद्घाटन रंगुनी पंचायत की मुखिया अनिता देवी व पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। और माँ सरस्वती का आशीर्वाद लिया।
मौके पर अनिता देवी ने कहा कि हट मानव के लिए विद्या जरूरी है और विद्या से ही संस्कार बनते हैं और संस्कार ही हमारे समाज का स्वस्थ निर्माण कर सकती है।
ब्रह्मदेव यादव ने कहा कि माँ सरस्वती विद्या की देवी हैं इनके आशीर्वाद से ही ज्ञान की प्राप्ति होती है। सफल जीवन के पीछे हमारा ज्ञान ही है जो हमें सफलता दिलाती है।
मौके पर पंडित दीनदयाल क्लब के बिट्टू विश्वकर्मा, राहुल विश्वकर्मा, सागर कुमार साव, रवि साव, चिंटू सिन्हा, पप्पू कुमार साव, रौशन साव, शुभम विश्वकर्मा , अनूप कुमार आदि मौजूद थे।