धनबाद। वैश्विक महामारी कोरोना का खतरा अभी टला नही है और लोगों को इसके बचाव के लिए टीका लेने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम के तहत धनबाद के रौनियार वैश्य महिला सेवा समिति के द्वारा श्री जालाराम मंदिर शास्त्री नगर में कोवैक्सिन,कोविशिल्ड का पहला , दूसरा और बूस्टर डोज लगाने का कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में अथिति के रूप में राजू सेठिया व भरत पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर टीकाकरण का शुभारंभ किया । विशिष्ट अतिथि के रूप में पतंजलि योग केन्द्र के धनबाद जिला संयोजक अशोक गुप्ता , सद्भावना एनजीओ के सचिव रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू उपस्थित थे। और कोवेक्सिन व कोविशिल्ड का पहला डोज 12 उम्र, दूसरा डोज 18 उम्र, व बूस्टर डोज 70 से अधिक उम्र वालो को लगाने में सहयोग किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता नम्रता गुप्ता, संचालन राजेश गुप्ता और धन्यवादज्ञापन रिक्की छाबड़ा ने किया ।
मौके पर काजल गुप्ता , गुड़िया गुप्ता, सोनम गुप्ता , शोभा शर्मा , शारदा , सीमा देवी , निशा गोयल , रीता देवी , मंजू दास आदि ने अपना सहयोग दिया।