धनबाद। भुली में बीसीसीएल का रीजनल अस्पताल देखरेख के अभाव में दम तोड़ रहा है। अलग अलग पार्टियों व सामाजिक संस्थाओं ने भुली रीजनल अस्पताल में बेहतर सुविधा बहाल कराने को लेकर पहल की। लेकिन अस्पताल की स्थिति नही सुधरी।
वहीं शुक्रवार को धनबाद परिसदन में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से एससीएसटी मोर्चा कांग्रेस के भुली नगर अध्यक्ष व जिला मंत्री गंगा बाल्मीकि ने पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक , प्रदेश सचिव वैभव सिन्हा, जिलाध्यक्ष संतोष सिंह के उपस्थिति में स्वस्घ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को पुष्प गुच्छ भेंट कर मुलाकात की ।
अजय कुमार चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी ने भुली में बीसीसीएल के रीजनल अस्पताल का मुद्दा रखा और बेहतर स्वास्घ्य सुविधा बहाल करने की मांग रखी
गंगा बाल्मीकि ने बताया कि बीसीसीएल के रीजनल अस्पताल का मुद्दा उठाया था लेकिन कोई कार्यवाई नही किया गया था। आज स्वास्घ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से भेंट कर मामला को संज्ञान में दिया गया। जिसके बाद धनबाद सिविल सर्जन को भुली रीजनल अस्पताल का मामला देखने को कहा गया है। उम्मीद है कि भुली रीजनल अस्पताल की स्थिति सुधरे व लोगों को यहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले।