बेरमो संवाददाता/ राजेश मिश्रा
बेरमो। बजरंग ट्रेडर्स के सौजन्य से आयोजित पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट तेनु घाट के समीप छप्परगढा फाइनल मैच सह समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री योगेंद्र प्रसाद जी शामिल हुए उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और बल्लेबाजी करते हुए फाइनल मैच का उद्घाटन किया समापन समारोह में माननीय मंत्री जी ने विजेता एवं उपविजेता टीम को घोषित पुरस्कार और शील्ड प्रदान करके पुरस्कृत किया उन्होंने बजरंग ट्रेडर्स को टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए बधाई दी उन्होंने कहा कि हर खेल का अपना फुलवर होता है और क्रिकेट का हमारे देश में जबरदस्त क्रेज भी है माननीय मंत्री जी ने खिलाड़ियों एवं विजेता और उपविजेता टीम के साथ-साथ इस समारोह में शामिल सहयोगी को बधाई दिए