एक शाम देश के नाम कार्यक्रम में दीदीजी फाउंडेशन संस्कारशाला के बच्चों ने मचायी धूम
पटना। एक शाम देश के नाम सह देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम में दीदीजी फाउंडेशन संस्कारशाला के बच्चों ने देशभक्ति से परिपूर्ण बेहतरीन प्रस्तुति देकर लोगों को भावविभोर कर दिया।
एक शाम देश के नाम कार्यक्रम में राजधानी पटना के कुरथौल के फुलझड़ी गार्डन स्थित दीदीजी फाउंडेशन संस्कारशाला के बच्चे करण रूद्र, अंजली,साक्षी, आसी, प्रियंका, रिया, लवली, स्वाति, रश्मि, रागिनी और सूरज ने ए वतन मेरे आबाद रहे तू, मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा तू जैसे देशभक्ति से परिपूर्ण गीत पर प्रस्तुति दी और लोगों का दिल जीत लिया। मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद आईपीएस विकास वैभव, बिहार सरकार की मंत्री शीला मंडल ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की।
दीदी जी फाउंडेशन की संस्थापक डॉ नम्रता आनंद ने बच्चों को मंच देने के लिए कार्यक्रम के संयोजक प्रदीप उपाध्याय और प्रेरणा संगठन की मैनेजिंग डायरेक्टर नीता सिन्हा का धन्यवाद दिया है। डा. नम्रता आनंद ने कहा कि देश और इसकी सीमा की दुश्मनों से रक्षा करते हुए वीर गति को प्राप्त करने वाले जांबाज सपूतों पर देशवासियों को नाज है। देश की जवानों के वीरता की बदौलत ही हम भारतवासी चैन की सांस ले पाते हैं। उन्हीं की देन है कि हम अपने घर पर अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी त्योहार का आनंद लेते हैं। देश के लिए प्राण न्योच्छवार करने से बढ़कर कुछ नहीं है।हम भारतीय शहीदों के कर्जदार हैं। हम सब अपने देश के अंदर सुरक्षित है और इसका श्रेय जांबाज सैनिकों को जाता है!देश के वीर जवानों की शहादत को यह देश कभी नहीं भूल सकता।देश के लिए प्राण न्योच्छवार करने से बढ़कर कुछ नहीं है। हमें सैनिकों की कुर्बानी को कभी नहीं भूलना चाहिए।