भुली। भुली डी ब्लॉक सेक्टर 10 ए के आवास संख्या 104 निवासी ट्विंकल कुमार की पत्नी 26 वर्षीय जुली देवी ने घरेलू वाद विवाद में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना को लेकर बताया जाता है कि जुली देवी ने अपने घर के पंखे से दुपट्टा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि जुली देवी ने पहले अपने आप को एक कमरे में बंद किया और घटना को अंजाम दिया। वही जुली की पुत्री ने माँ द्वारा कमरा बंद करने की बात बताई जिसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। आनन फानन में जुली को फंदे से उतार कर निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां जुली देवी को मृत घोषित कर दिया।
ट्विंकल कुमार ने बताया कि उसके पिता शंकर रवानी बीसीसीएल से सेवानिवृत्त के बाद 15 लाख रुपया जमा किया था। जिसमे से कुछ रकम पोती के नाम फिक्स कर दिया था। जिसको लेकर जुली देवी वाद विवाद कर रही थी। जिसको लेकर बहस हुआ था। जिसके बाद जुली ने आत्मघाती कदम उठा लिया।
घटना की सूचना पाकर भुली पुलिस घटनास्थल पहुंची व शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मृतिका जुली देवी का मायका नवादा विहार है। जुली देवी के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है।