छात्रों का पैदल मार्च के बाद एमयू ने जारी किया एग्जाम शेड्यूल

गया : छात्र जदयू कार्यालय में मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया जिसमें उत्तम कुशवाहा ने कहा की छात्र जदयू के द्वारा जो पैदल मार्च 20 जनवरी को किया गया था उसके बाद विश्वविद्यालय के द्वारा एग्जाम शेड्यूल जारी किया गया है। यह हम सभी छात्रों के मेहनत का नतीजा है साथ ही कुशवाहा ने कहां की जो भी लंबित परीक्षाएं। है उसे भी जल्द से जल्द जारी किया जाए और मगध विश्वविद्यालय में स्थाई रजिस्ट्रार स्थाई कुलपति की नियुक्ति की जाय साथ ही उत्तम कुशवाहा ने भाजपा के नेता विधानसभा प्रतिपक्ष विजय सिन्हा जी पर कटाक्ष करते हुए कहा की उनका नींद हमारे आंदोलन के बाद खुला है पता नही पहले से कहां थे ।जो इस तरह का बयान अब दे रहे है।
साथ ही उत्तम कुशवाहा हमारे पैदल मार्च को तन–मन लगाकर जो वीडियो के माध्यम से हमारा सहयोग किया खासकर हमारे गया के शान मगही वीडियो बनाने वाले उदय डॉक्टर जी जिन्हे लोग बिनेशर चचा के नाम से जानते है। उनका भी धन्यवाद दिया और कहा की हम इसके लिए उन्हें उनके घर जाकर उनको सम्मानित करेंगे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *