गम्हरिया। सामाजिक संस्था सत्यम शिवम ट्रस्ट की वार्षिक वनभोज मिलन समारोह आदित्यपुर के साई कंपलेक्स परिसर में संपन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता कंचन सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता एवं टाटा मोटर्स के डॉक्टर अहमद उपस्थित थे। ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों को सम्मानित किया गया। इस समारोह में ट्रस्ट के द्वारा बच्चों, महिलाओं एवं पुरुषो के बीच कई सारे म्यूजिकल चेयर, इन आउट, बॉल पासिंग गेम, थ्रो बॉल जैसे कई खेलकूद प्रतियोगिता किया गया। विजेताओं को बारी बारी से मुख्य अतिथि के कर कमलों से पुरस्कार देकर पुरस्कृत भी किया गया।
इस मौके पर समारोह की अध्यक्षता कर रही कंचन सिंह ने आगामी वर्ष की होने वाली कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर बताई। वही मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता एवं टाटा मोटर्स के डॉक्टर अहमद ने ट्रस्ट के द्वारा किए गए कार्यों की काफी सराहना करते हुए अपना पूर्ण समर्थन और सहयोग देने की बात कही। इस समारोह को सफल बनाने में रेखा, सुजीत, आनंद इत्यादि कई लोगों का काफी योगदान रहा है।