बेंगाबाद थाना में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक

बेंगाबाद। सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक रविवार  को थाना परिसर बेंगाबाद में हुई जिसकी अध्यक्षता अंचल अधिकारी कृष्ण कुमार मरांडी और थाना प्रभारी शशी सिंह ने संयुक्त रूप से किया । मौके पर इंस्पेक्टर कमलेश पासवान जिला परिषद सदस्य केदार हाजरा एएसआई राजेंद्र प्रसाद यादव मुखिया प्रतिनिधि चंद्रकांत मंडल  रमेश वेसरा , शहनवाज अंसारी ,  मुखिया राजेंद्र प्रसाद वर्मा ,  राजेश कुमार  , पसस प्रतिनिधि द्वारिका रजक मो मिंसर ,  समाजसेवी विजय सिंह  , राजेंद्र  मंडल , रामलाल मंडल , मौजूद थे ।इस मौके पर अंचल अधिकारी कृष्ण कुमार मरांडी ने कहा कि कोई भी पूजा कमेटी के सदस्य अवैध तरीके से चंदा उगाही न करें !शांति समिति के सदस्य पूजा में अपनी अहम भागीदारी निभावें! डीजे पर पूरी तरह से पाबंदी बनी रहेगी हालांकि पूजा पाठ के लिए धीमी साउंड में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल कर सकते हैं ! इंस्पेक्टर कमलेश पासवान ने कहा कि पूजा समिति सदस्यों से अनुरोध है कि अपने रूट चार्ट के अनुसार प्रतिमा का विसर्जन करें।पूजा के मौके पर किसी तरह का आयोजन करने के पहले एसडीएम से आदेश लें।  कोई भी किसी प्रकार का हुडदुंग मचाने की अफवाह  सोशल मीडिया के माध्यम से न करें अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी इस मौके पर थाना प्रभारी शशी सिंह ने कहा कि पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है सभी पूजा समिति सदस्यों से आग्रह है कि प्रशासन की ओर से  निर्धारित की गई निश्चित तिथि में ही मूर्ति का विसर्जन करें वहीं समिति के सदस्यों से आग्रह किया गया कि सभी पूजा पंडाल में पहुंच कर शांति बनाए रखने में अपनी अहम भागीदारी निभावे! वही इसके पुर्व मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधि सहित समाजसेवियों ने भी अपनी अपनी बातों को रखा !

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *