48 महिना से बकाया राशी को लेकर मुख्यमंत्री से मिले जल सहिया

झारखंड राज्य जलसहिया कर्मचारी संघ जिला शाखा गिरिडीह के तत्वावधान में मंगलवार को माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार गिरिडीह से परिसदन भवन मैं आगमन पर मिला शिष्टमंडल में दिव्या देवी सरिता देवी सीतारा प्रवीण तीन सदस्यों के साथ वार्ता संपन्न हुआ। वार्ता मैं मात्र 5 मिनट के अंदर एक हजार मासिक मानदेय लागू करने, का मानदेय भुगतान में विलंब ,होने एवं बकाया समेत चार सूत्री पर हुआ याद रहे कि मुख्यमंत्री जी से वार्ता हेतु बार-बार समय मांगा जा रहा था परंतु व्यस्तता के कारण बताते हुए नहीं मिल रहे थे, जिला शाखा गिरिडीह में आंदोलन की शुरुआत सभी प्रखंडों में प्रारंभ किया जिसका खुलकर समर्थन अशोक कुमार सिंह प्रदेश संरक्षक ने किया एवं हर अवसर पर उपस्थित थे सभी प्रखंडों में संपन्न होने के बाद 10 तारीख को उपायुक्त के समक्ष विशाल धरना दिया समाहरणालय के सभी वरीऐ पदाधिकारी समय कार्यपालक अभियंता उपस्थित होकर आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री आप से गिरिडीह में मिलेंगे । हम लोग घेरव प्रदर्शन की पूरी तैयारी की थी इसी बीच उपायुक्त महोदय ने 15 जनवरी को जिला संघ के तीन पदाधिकारी अध्यक्ष मंत्री कोषाध्यक्ष को बुलाकर विस्तारित बैठक की एवं आश्वासन दिया प्रथम माननीय मुख्यमंत्री 17 जनवरी की संध्या परिसदन भवन में आप से मिलेंगे। दूसरा जिला स्तर पर आई सी मद में प्राप्त आवंटन से मानदेय प्रोतसाहन कमिशन राशी के भुगतान को तरजीह नहीं दे कर‌ अन्य मद में खर्च कैसे हुआ । इसकी विस्तारित जांच की जाएगी। इसका जांच 21/1/2023 जनवरी की जाएगी उरोक्त निर्णय पर मुख्यमंत्री का घेराव प्रदर्शन तत्काल स्थगित किया ।माननीय मुख्यमंत्री ने वार्ता मैं आश्वासन तो दिया लेकिन थोड़ा इंतजार करने का आग्रह किया। बकाया के संबंध में कहा कि कैबिनेट में निर्णय हो चुका है भुगतान हो जाएगा। शिष्ट मंडल ने स्पष्ट कहा कि जब तक पिछली सरकार द्वारा प्रदत ₹1000 का मासिक मानदेय नहीं मिलेगा हम गिरिडीह समेत राज्यभर की जलसहिया आंदोलनरत रहेगी। गिरिडीह जिला आगामी प्रेस विज्ञप्ति देकर आंदोलन का खुलासा करेंगी। वार्ता एवं समस्या निराकरण हेतु संघ के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री, स्थानीय विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ,उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी अपर समाहर्ता गिरीडीह, कार्यपालक अभियंता 2,श्री अशोक कुमार सिंह परदेस मुख्य संरक्षक के प्रति धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *