कतरास । कतरास।रानी बाजार प्रथामिक स्वास्थ्य केन्द्र जोगता में कोरोना वैक्सीन के उद्घाटन किया गया। जिसमें बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो के बडे भाई विधायक प्रतिनिधि शरथ महतो शामिल हुवे। उन्होंने विधानसभा बाघमारा को कोरोना मुक्त रखने के लिए सभी को वैक्सीन लेने की सलाह दिए। उन्होंने कहा कोरोना के विरुद्ध संघर्ष में हम सभी सहभागी बने। स्वास्थ केंद्र में वेक्सीन लगाने वाले में भाजपा नेता प्रिंस शर्मा सहित कई आम लोग कोरोना वेक्सीन लगवाया।उद्घाटन के मौके पर मुख्य रूप से कतरास मंडल अध्यक्ष भरत शर्मा जिला मंत्री महेश पासवान, जिला मंत्री कंचन चौरसिया ,सिनिडीह मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह, लोयाबाद मंडल अध्यक्ष पप्पू सिंह , प्रिंस शर्मा , बमबम शर्मा , श्याम कल्लू , सरोज विश्वकर्मा छोटु पासवान, राजकुमार, मनोज लाला , राजू सरदार उषा देवी इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित थे।