गिरिडीह। गांडेय प्रखंड के ग्राम पंचायत झरघटा के ग्राम बेलाटांड में नल जल योजना के तहत कार्य किया जा रहा है जिसमें ठेकेदारों के द्वारा भारी अनियमितता बरती जा रही है। घटिया सामान का प्रयोग करना तथा गलत तरीके से एवं कम बोरिंग किया जा रहा है। स्थानीय जलसहिया नीतू कुमारी ने जब पी एच ई डी विभाग 1के कार्यपालक अभियंता से फोन करके इसकी शिकायत की तो उन्होंने जलसहिया से कहा कि जो हो रहा है जैसे हो रहा है होने दो तुम्हें जो भी काम चाहिए मेरे कार्यालय में आकर मिलो क्योंकि तुम हमारी जात की हो इसलिए तुम्हें हम काम देंगे तुम नल जल योजना में कोई एक्शन नहीं लो।स सोचने वाली बात यह है कि यदि विभाग के उच्च अधिकारी जात पात करते हुए काम करें और ठेकेदारों के साथ मिलकर नल जल योजना में गड़बड़ी करें तो जलसहिया की क्या भूमिका रह जाती है ।क्योंकि बाद में जलसहिया से ही पूछा जाएगा कि आपके ग्राम में जब गलत काम हो रहा था तो आपने क्यों नहीं रोका इसलिए मैं लिखित तौर पर यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि यदि विभाग इसी तरह मिलीभगत करके गलत काम कराते रहे तो हम लोग इसके खिलाफ पुरजोर विरोध करेंगे ।और आने वाले समय में किसी भी गलत कार्य के लिए जलसहिया जवाब दे नहीं होगी।