निचितपुर। ईस्ट बसूरिया ओ पी क्षेत्र अंतर्गत भुली तेतुलमारी रोड के बड़की बौआ सात नंबर में दीपक महतो झटका मीट दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान में सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरो ने दुकान से 12 खस्सी चोरी कर ली। जिसका बाजार कीमत एक लाख बीस हजार रुपया है।
चोरी की सूचना पाकर ईस्ट बसूरिया ओ पी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व घटनास्थल का निरीक्षण किया।
दुकान संचालक प्रभु प्रसाद ने बताया की सोमवार को सुबह दुकान खोला तब चोरी का पता चला। 31 अक्टूबर को भी सत्तर हजार का खस्सी चोरी हो गया था। इस बार एक लाख बीस हजार की चोरी हुआ है।
ढाई माह में दो बार चोरी में एल लाख नब्बे हजार का खस्सी चोरी हो चुका है।
खबर लिखे जाने तक भुक्तभोगी प्रभु प्रसाद ने लिखित शिकायत दर्ज नही कराई है।