महापौर नीरज पाल ने भूमि पूजन कर डामरीकरण कार्य की शुरुआत की

जलेबी चौक से सुभाष चौक की सड़के होंगी चकाचक,

भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत जोन क्रमांक 3 जलेबी चौक से सुभाष चौक तक एवं नंदनी रोड से पावर हाउस चौक से तेल्हा नाला तक एक तरफ डामरीकरण का कार्य किया जाएगा। पावर हाउस चौक से नंदनी रोड तक जाने वाली सड़क की हालत वर्तमान में बेहद खराब है, प्रतिदिन यहां से हजारों छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं तथा व्यस्ततम मार्गो में से यह सड़क आता है, नेशनल हाईवे से हथकोज, एसीसी, हाउसिंग बोर्ड, गौरव पथ आदि को यह मार्ग जोड़ता है, जिसको देखते हुए महापौर नीरज पाल ने इस सड़क के डामरीकरण एवं संधारण कार्य को प्राथमिकता देते हुए इसकी मंजूरी दी है। महापौर नीरज पाल ने जलेबी चौक से सुभाष चौक तथा नंदनी रोड से पावर हाउस चौक से तेलहा नाला तक के डामरीकरण एवं संधारण कार्य के लिए भूमि पूजन कर कार्य की शुरुआत कराई है। उल्लेखनीय है कि निगम आयुक्त रोहित व्यास ने कार्य को शीघ्रता से करने तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। भूमि पूजन के कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, लोक निर्माण विभाग के प्रभारी एवं एमआईसी सदस्य एकांश बंछोर, जोन अध्यक्ष जलंधर सिंह, महापौर परिषद के सदस्य मन्नान गफ्फार खान, पार्षद इंजीनियर सलमान, पार्षद सत्यदेवी जायसवाल, पूर्व पार्षद दुर्गा प्रसाद साहू, जी राजू एवं जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, सहायक अभियंता अनिल सिंह, उप अभियंता अमित एक्का आदि मौजूद रहे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *