निचितपुर। तेतुलमारी भुली सड़क मार्ग में मैगजीन घर के समीप दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई।
मोहलीडीह के निचितपुर टाउन शिप का रहने वाला राहुल चौहान अपने दोस्त गुलशन चौहान के साथ घर से सुभाष चौक अपने बाइक स्प्लेंडर प्रो जेएच 10 एसी 2114 से जा रहा था। तेतुलमारी मैगजीन घर के समीप पीछे से अन्य बाइक ने टक्कर मार दी । दुर्घटना में राहुल चौहान की मौत हो गई।
जिसके बाद स्थानीय लोगों ने शव रख कर सड़क जाम कर बेरिकेटिंग की मांग की। सूचना पाकर ईस्ट बसूरिया ओ पी व तेतुलमारी पुलिस के साथ जिप सदस्य इस्राफील उर्फ लाला व पूर्व मुखिया मो आज़ाद ने लोगों को समझा कर मामला को शांत कराया।
मृतक राहुल चौहान दो बहन का इकलौता भाई था। राहुल चौहान अपने नाना राजेन्द्र चौहान के घर रहकर पढ़ाई करता था।
Categories: