संवादाता तुषार शुक्ला
खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा द्वारा कोतवाली सदर का भ्रमण किया गया। इस दौरान थाना कार्यालय, मालखाना, हवालात, मेस, बैरक, कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्पडेस्क आदि स्थानों पर भ्रमण करके कार्यो का अवलोकन किया गया तथा जरूरी दिशा-निर्देश दिये गये।
थाना कार्यालय के भ्रमण के दौरान विभिन्न रजिस्टर्स/अभिलेखों का अवलोकन करके उनके व्यवस्थित रख-रखाव तथा उन्हें अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया। मालखाने में माल मुकदमाती के रख-रखाव तथा नियमानुसार माल का विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये गये। जनसुनवाई से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्र के निस्तारण की समीक्षा की गई। महिला हेल्प डेस्क पर आये प्रार्थना पत्रों के निस्तारण का शत प्रतिशत फीडबैक लेने तथा थाने आने वाले शिकायतकर्ताओं के बैठने की समुचित व्यवस्था करने हेतु निर्देश दिये गये। प्रत्येक पुलिसकर्मियों को जनता से मृदुल भाषा में बात करने एवं सरल व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि यदि पुलिसकर्मियों के द्वारा किसी भी व्यक्ति को थाने पर बैठाया जाता है तो उसका उल्लेख जीडी में अवश्य किया जाये तथा उसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को तथा पुलिस कन्ट्रोल रुम को अवश्य दी जाये तथा अनावश्यक रूप से किसी भी व्यक्ति को थाने पर न रोका जाये। सीसीटीवी कैमरों के संचालन तथा उनकी नियमित मॉनिटरिंग हेतु निर्देशित किया गया तथा शत प्रतिशत सीसीटीवी कैमरों को संचालित रखने के निर्देश दिये गये। साथ ही शस्त्रों के नियमित रूप से साफ-सफाई हेतु भी निर्देश दिये गये।
मेस में बनने वाले भोजन की गुणवत्ता उच्चकोटि की रखने, भोजन बनाने के दौरान साफ-सफाई का घ्यान रखने तथा पुलिस जवानों के नियमित आहार में मौसमी हरी सब्जियों, शुद्ध पेयजल एवं प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थों को सम्मिलित करने हेतु निर्देशित किया गया। शहर के एकल मार्गों पर यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं सड़क किनारे नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही कर सुगम यातायात प्रबंधन हेतु कड़े निर्देश दिये गये। सड़क सुरक्षा माह अभियान में तेजी व प्रभावी कार्यवाही अमल में लाने हेतु भी निर्देशित दिया गया।