खिचड़ी मेला में बराकर नदी तट पर उमड़ी भीड़

प्रतिनिधि। रिंकु कुमार

गिरिडीह। गंगा नदी की तरह उत्तरवाहिनी बराकर नदी के तट पर मकर संक्रांति पर्व के मौके पर रविवार को विशाल खिचड़ी मेला का आयोजन हुआ। जिसमें हजारों लोग शरीक हुए और खिचड़ी का आनंद उठाया। इस दौरान कोई खिचड़ी मेला का हिस्सा बने तो कई लोगों ने पिकनिक का भी आनंद उठाया। भीड़ का नजारा देखते ही बन रहा था। आपसी रिश्तों में मधुरता का त्योहार मकर संक्रांति के पावन अवसर पर गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग स्थित बराकर नदी के तट के किनारे खिचड़ी मेला में हजारों संख्या में सैलानी खिचड़ी पिकनिक मनाने के लिए एकजुट हुए। इस मौके पर आए लोगों ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़ाकर तट के किनारे शांति एवं सौहार्द्र का परिचय देते हुए पिकनिक का लुत्फ उठाया। मनाया एवं बगल में स्थित चंपा नगर में लगे मकर संक्रांति मेले का भी आनंद लिया। इस दौरान पिकनिक में आए सैलानियों ने बताया कि यह मेला बीते 50 वर्षों से भी पहले से बड़ाकर तट के किनारे लग रहा है। जिसमें प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में लोग नदी के किनारे एकत्र होते हैं और पिकनिक का आनंद लेते हैं। बता दें कि मकर संक्रांति का यह मेला हर वर्ष के 15 जनवरी को बड़ाकर तट के किनारे आयोजित किया जाता है। जिसमें गिरिडीह जिला के अलावे धनबाद, जामताड़ा सहित अन्य जिलों के भी लोग भाग लेते हैं। इस दौरान पपरवाटांड़ से खोशी कुमार शिवम कुमार कैलाश कुमार चिन्टु कुमार रिंकु कुमार दिपक कुमार आदि कई लोग मौजूद थे ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *