भुली। एक क्लीक कीजिये और घर बैठे पसंदीदा सामान पाइए। यह सुविधा अब भूलिवासियों को अपना मार्ट उपलब्ध कराने जा रही है। 15 जनवरी से यह सुविधा लोगों को मिलने लगेगा।
अपना मार्ट से लोगों को किफायती दर पर ग्रोसरी से लेकर गारमेंट्स, क्रॉकरी, कॉस्मेटिक आदि सामान उपलब्ध करा रही है।
अपना मार्ट से भुली और आसपास के लोगों को इसका फायदा मिलेगा। इसका लाभ लेने के लिए अपना मार्ट एप डाउनलोड करना होगा। जिसके जरिये खरीददारी संभव हो सकेगा।
अपना मार्ट ग्राहकों को पहली खरीदारी पर आकर्षक उपहार भेंट करने की योजना है*।
Categories: