नगर निगम सभागार में सभी पार्षदों ने ली शपथ

गया। गया नगर निगम नवनिर्वाचित मेयर गणेश पासवान एवं इतनी देर चिंता देवी ने आज सबसे पहले गया नगर निगम सभागार के घुसने के पहले चौखट को गोल लगी फिर अंदर प्रवेश किया नवनिर्वाचित मेयर गणेश पासवान को नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने पुष्पगुच्छ देकर नवनिर्वाचित मेयर गणेश पासवान एवं उपमेय चिंता देवी का स्वागत किया इस अवसर पर ओमप्रकाश सिंह ने भी नगर निगम सभागार के बाहर चौखट को गोल लागी बहुत से पार्षदों ने इसी तरह चौखट को बुलाते हुए सभागार में गए जिसमें गजेंद्र सिंह आदि लोग शामिल थे इस मौके पूर्व डिप्टी मेयर डा औखरी औकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव,, संजय कुमार सिन्हा, नैयर अहमद, औम प्रकाश सिंह, अबरार अहमद, चुन्नु खा, विनोदक कुमार यादव,।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *