धनबाद। धनबाद के गायत्री लॉज में भारतीय स्वर्णकार विकास मंच की बैठक जिलाध्यक्ष डॉ एम के वर्मा की अध्यक्षता में की गई। बैठक में भारतीय स्वर्णकार विकास मंच का वार्षिक वन भोज मनाने का निर्णय लिया गया।
डॉ एम के वर्मा ने बताया कि सर्वसम्मति से भारतीय स्वर्णकार विकास मंच का धनबाद जिला का वन भोज 22 जनवरी को धनबाद के बिरसा मुंडा पार्क में मनाया गया है।
इस अवसर पर भारतीय स्वर्णकार विकास मंच धनबाद जिला के सम्मानित सदस्यगण शामिल थे।
Categories: